कंप्यूटर किसे कहते हैं, कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है, कंप्यूटर की पीढ़ियां कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न उत्तर (COMPUTER RELATED QUESTIONS AND ANSWERS)


कम्प्यूटर (Computer)




कम्प्यूटर गणितीय और अगणितीय क्रियाओं को करने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है । यह आँकड़ों को इनपुट के तौर पर लेता है उन्हें प्रोसेस करता है और आउटपुट के तौर पर अर्थपूर्ण नतीजे प्रदान करता है ।  ये आँकड़े कम्प्यूटर में डाले जाते हैं । कम्प्यूटर इन आँकड़ों को प्रोसेस करके हमें सूचनायें प्रदान करता है ।
अक्सर लोग सोचते हैं कि कम्प्यूटर एक सर्वशक्तिमान सुपरमैन की तरह है परन्तु ऐसा है नहीं । यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और गलती नहीं करता है । इसकी क्षमता सीमित है । यह अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट से बना है जिसका अर्थ गणना करना है । हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं । इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस करने तथा इकट्टा करने के लिए होता है ।

कम्प्यूटर एक यंत्र है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस करता है । कम्प्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है । इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में उच्च होती है ।


कम्प्यूटर की विशेषताएँ :-


1. यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात समय की बचत होती है ।
2. यह त्रुटिरहित कार्य करता है ।
3. यह स्थायी तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है ।
4. यह पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है ।

कम्प्यूटर के उपयोग :-


1. शिक्षा के क्षेत्र में
2. वैज्ञानिक अनुसंधान में
3. रेलवे तथा वायुयान आरक्षण में
4. बैंक में
5. रक्षा में
6. व्यापार में
7. संचार में
8. मनोरंजन में

कम्प्यूटर के कार्य:-


1. डेटा संकलन (Data Collection)
2. डेटा संचयन (Data Storage)
3. डेटा संसाधन (Data Processing)
4. डेटा निर्गमन (Data Output)


<<<<<<<<<<<<<<<<<🔆>>>>>>>>>>>>>>>>>>

कम्प्यूटर पीढ़ी (Computer Generation):-


1. पहली पीढ़ी ( 1940-1956): - वैक्यूम ट्यूब:-

प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में सर्वप्रथम वैक्यूम ट्यूब (Vacume Tube) नामक तकनीक का प्रयोग किया गया था। इन वेक्यूम ट्यूब की वजह से इन कंप्यूटर आकर बहुत बड़ा हो गया था। इनका आकर एक कमरे के जितना बड़ा था। कंप्यूटर का आकर बड़ा होने के कारण इन कंप्यूटर को चलने में बिजली की बहुत अधिक खपत होती थी। ये वेक्यूम ट्यूब बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करती थी तथा इन वैक्यूम ट्यूब की टूट फुट की सम्भावना अधिक रहती थी। प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होता था। इन कंप्यूटर में प्रोग्राम को पंचकार्ड नामक डिवाइस में स्टोर किया जाता था। इन कंप्यूटर्स में गणना करने की क्षमता बहुत कम थी। इन कंप्यूटर्स में डाटा को स्टोर करने की क्षमता बहुत सिमित हुआ करती थी। इन कंप्यूटर्स में मशीन भाषा का प्रयोग किया जाता था
यूनिवेक तथा ENIAC कंप्यूटर पहली पीढ़ी के कंप्यूटर मशीनों उदाहरण है जिसे 1945 में बनाया गया था। ENIAC कंप्यूटर का वजन 30 टन के लगभग था। इसमें 18000 वेक्यूम ट्यूब्स, 1500 रिले, हजारो रजिस्टेंस और कैपिस्टर्स का प्रयोग किया गया था। इसके संचालन में 200 किलोवाट बिजली का उपयोग किया जाता था। यूनिवेक पहला कॉमेरशल कंप्यूटर (Comercial Computer ) माना जाता। है जिसे 1951 में अमेरिकी जनगणना के लिए प्रयोग किया गया था। 

2. दूसरी पीढ़ी (1956-1963) :- ट्रांजिस्टर का प्रयोग:- 

१९४७ में ट्रांजिस्टर की खोज के साथ ही कंप्यूटर युग में एक क्रांति गयी। अब कंप्यूटर में वेक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया जाने लगा। ट्रांजिस्टर का आकर वेक्यूम ट्यूब की अपेक्षा बहुत ही छोटा होता था। जिसके कारण ये काम स्थान घेरते थे। ये वेक्यूम ट्यूब की तुलना में सस्ते होते थे। और ट्रांजिस्टर की कार्य क्षमता भी अधिक थी। ये कम गर्मी पैदा करते थे। इनके प्रयोग से कंप्यूटर का आकर प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर की तुलना में बहुत छोटा हो गया था। इन कंप्यूटर को चलने के लिए कम बिजली की आवश्यकता होती थी। ये कंप्यूटर प्रथम पीढ़ी के मुकाबले अधिक तेज थे। इन कंप्यूटरो में मेमोरी के लिए मेग्नेटिक ड्रम के स्थान पर अब मेग्नेटिक कोर का प्रयोग किया गया था। कंप्यूटर्स में सेकंडरी स्टोरेज के लिए पंचकार्ड के स्थान पर मेग्नेटिक टेप और डिस्क का प्रयोग किया जाने लगा था। इस पीढ़ी में FORTRAN, COBOL जैसी High Level Language का अविष्कार हुआ इन Lenguages में English के अक्षरो का प्रयोग किया गया था। 

3. तीसरी पीढ़ी (1964-1971):- एकीकृत परिपथों (Integrated Circuit):–

एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) या I.C. के विकास के साथ ही आधुनिक कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी का जन्म हुआ। इन कंप्यूटर्स में अब ट्रांजिस्टरों का स्थान इंटीग्रेटिड सर्किट (I.C.) ने ले लिया था। I.C. बहुत सारे ट्रांजिस्टरों, रजिस्टरों और केपिस्टरो का संग्रहित रूप होता है जिसमे बहुत सरे रांजिस्टरों, रजिस्टरों और केपिस्टरो एकत्र करके एक सूक्ष्म डिवाइस का निर्माण किया जाता है। I.C. सिलिकॉन नामक पदार्थ से बनायीं जाती है इसमें लोहा, एल्युमीनियम , पोटेशियम जैसे पदार्थ होते है जो इसके कार्यछमता को कई गुना बढ़ा देते है। I.C. के प्रयोग से आधुनिक कंप्यूटर एक कमरे से निकलकर अब एक टेबल पर आ गया था। अर्थात कंप्यूटर का रूप छोटा हो गया था। इस पीढ़ी के कंप्यूटर्स में अब ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाने लगा था। जिसके कारण कंप्यूटर अधिक तेज हो गया और इसके आंतरिक कार्य स्वचालित हो गये। 
इसके साथ ही हाई लेवल लेंगुएज में अब नयी नयी भाषाओ का विकास होने लगा जैसे कि BASIC जिसका पूरा नाम (Beginners All Purpose Symbolic Instruction Code). था। इस पीढ़ी में ही मिनी कंप्यूटर का भी विकास हुआ जो पुराने कंप्यूटर के बहुत छोटा था। इन कंप्यूटर्स में डाक्यूमेंट्स बनाना और सेव करना बहुत आसान हो गया था।

4. चौथी पीढ़ी - (1971 से अब तक) - वर्तमान: माइक्रोप्रोसेसरों 

सबसे पहले माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार १९७० में हुआ था। माइक्रोप्रोसेसर के निर्माण के साथ ही कंप्यूटर युग में एक बहुत बड़ा क्रांतिकारी बदलाव हुआ अब I.C. का स्थान माइक्रोप्रोसेसर हे ले लिया था। माइक्रोप्रोसेसर जिसे Large Scale Integrated Circuit के नाम दिया गया माइक्रोप्रोसेसर में एक छोटी सी चिप में लाखो ट्रांजिस्टरों को सूक्ष्म रूप से समाहित किया गया लाखो ट्रांजिस्टरों से निर्मित इस चिप को ही माइक्रोप्रोसेसर नाम दिया गया। माइक्रोप्रोसेसर के प्रयोग से निर्मित कंप्यूटर को माइक्रो कंप्यूटर कहा जाने लगा था। दुनिया का सबसे पहला माइक्रो कम्प्यूटर MITS नाम की प्रसिद्ध कंपनी ने बनाया था।

इंटीग्रेटेड सर्किट I.C. की खोज से ही आगे चलकर माइक्रोप्रोसेसर के आविष्कार का रास्ता साफ हुआ। माइक्रोप्रोसेसर के आविष्कार से पहले C.P.U. अलग-अलग कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जोड़कर बनाए जाते थे।
आज दुनिया में दो बड़ी माइक्रोप्रोसेसर बनाने वाली कंपनिया Intel और AMD है।  

इस पीढ़ी में अब कोर मेमोरी स्थान सेमीकंडक्टर पदार्थ से बानी मेमोरी का प्रयोग किया जाने लगा। जो आकर में बहुत छोटी और इसके गति बहुत तेज होती थी। इस पीढ़ी में अब डेटाबेस कार्य करने के लिए सरल सॉफ्टवेयर का निर्माण आरम्भ हो गया था। जैसे :- स्प्रेडशीट आदि।

5. पांचवीं पीढ़ी - (वर्तमान) :- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर बहुत ही विकसित और कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस जनरेशन के कम्प्यूटर्स में खुद की क्षमता विकसित की जा रही है। अब कम्प्यूटर सभी प्रकार के क्षेत्र में काम करने के लिए विकसित किया जा रहा है। आज के कम्प्यूटरो को सूचनाओ के आदान प्रदान के लिए इन्टरनेट केमाध्यम से नेटवर्को से जोड़ा जा रहा है। आज कंप्यूटर का आकार दिन प्रतिदिन छोटो होता जा रहा है। आज कम्प्यूटर टेबल से उठकर इन्सान की हथेली पर आ गया है। और कंप्यूटर के आकारो के नाम पर कॉम्प्यूटर को नाम दिए जा रहे है। जैसे - डेस्क टॉप, लैप टॉप, पाम टॉप आदि।  
आज कुछ कंप्यूटर विज्ञानं की शाखाए मनुष्य की तरह व्यव्हार करने वाले कम्प्यूटर्स का निर्माण कर रही है। जिन्हें रोबोट कहाँ जाता है। 
मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी का निर्माण भी पीढ़ी में हुआ जिसमे मुख्य रूप से चित्र (Graphics), ध्वनि (Sound), तथा एनिमेशन आदि है।


<<<<<<<<<<<<<<<<<🔆>>>>>>>>>>>>>>>>>>

कंप्यूटर के प्रकार:-


कंप्यूटर आकार और क्षमता में भिन्न होते हैं। एक ओर सुपर कंप्यूटर है, जिससे हजारों माइक्रोप्रोसेसर जुड़े होते हैं जो अत्यंत जटिल गणना करते हैं। दूसरे छोर पर छोटे कंप्यूटर जो कार, टीवी, स्टीरियो सिस्टम, कैलकुलेटर, और उपकरणों में अंतर्निहित होते हैं। हालांकि यह कंप्यूटर एक सीमित संख्या में ही कार्य कर सकते है।

1. डेस्क टॉप कंप्यूटर: 


डेस्कटॉप कंप्यूटर एक डेस्क या मेज पर उपयोग के लिए डिजाइन किए गए हैं। वे आम तौर पर बड़े और पर्सनल कंप्यूटर के अन्य प्रकार की तुलना में अधिक शक्तिशाली होते हैं। डेस्कटॉप कंप्यूटर अलग-अलग घटकों से बने हुए होते हैं। मुख्य घटक, जिसे सिस्टम यूनिट कहा जाता है, आम तौर पर एक आयताकार बॉक्स है जो एक मेज के नीचे रखा हुआ होता है। अन्य घटकों में मॉनीटर, माउस, कीबोर्ड आदि होते हैं जो सिस्टम यूनिट से जुडे हुए होते हैं।

2. लैपटॉप : 


लैपटॉप एक पतली स्क्रीन का हल्का पीसी हैं। लैपटॉप बैटरी पर भी काम कर सकते हैं, अत: आप उन्हें कहीं भी ले जा सकते हैं। डेस्कटॉप के विपरीत, लैपटॉप में एक ही इकाई में सीपीयू, स्क्रीन, और की-बोर्ड अंतर्निहित होते हैं।

3. हैंडहेल्ड कंप्यूटर (पीडीए): 


हैंडहेल्ड कंप्यूटर, जिन्हें व्यक्तिगत डिजिटल सहायक (personal digital assistants) भी कहा जाता है, काफी छोटा तथा लगभग कहीं भी ले जाने योग्य बैटरी चालित कंप्यूटर हैं। हालांकि डेस्कटॉप या लैपटॉप की तुलना में यह कम शक्तिशाली है। इसका उपयोग एड्रेस और फोन नंबर नोट करने, और गेम खेलने के लिए करते हैं। इस तरह के कुछ कंप्यूटर टेलीफोन कॉल करने या इंटरनेट एक्सेस करने के लिये भी उपयोग में लिये जाते है। इसमें कीबोर्ड की बजाय टच स्क्रीन होती है जिसे आप अपनी उंगली या एक स्टाइलस (एक पेन के आकार का उपकरण) के साथ प्रयोग कर सकते है।


<<<<<<<<<<<<<<<<🔆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

वेब ब्राऊजर (Web Browser):-


वेब एक विशाल पुस्तक की तरह है तथा वेब ब्राऊजर एक सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ता है । यह बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है । ब्राऊजर वर्ड वाइड वेब पर साइट देखने का एक सामान्य साधन है । इन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर हमलोग इंटरनेट से जुड़ने में सक्षम होते हैं, तथा वेब से अपने पसंद की जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं । यह अनेक कार्यों को जैसे की ई-मेल, खबरें, इंटरनेट से बात करना, वार्तालाप, मल्टीमीडिया आदि को नियंत्रित करता है ।
ब्राऊजर भी एक वेब ग्राहक माना जाता है क्योंकि क्लाइन्ट मॉडल में यह क्लाइन्ट प्रोग्राम की तरह कार्य करता है । ब्राउजर वेब सर्वर से सम्पर्क बनाता है और सूचनाओं के लिए निवेदन करता है ।
वेब ब्राऊजर का उपयोग कर हमलोग किसी विशेष पेज या लोकेशन पर उसके पता टाइप कर जा सकते हैं, इस पता को यूआरएल कहते हैं ।

कुछ प्रमुख वेब ब्राऊजर निम्नलिखित है :-

1. नेटस्केप नेविगेटर (Netscape Navigator)
2. माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सपलोरर (Microsoft Internet Explorer)
3. मौजिला फायरफॉक्स (Mosilla Firefox)
4. NCSA मॉजैक (NCSA Mosaic)
5. ओपेरा (Opera)
6. सफारी (Safari)
7. क्रोम (Chrome)
<<<<<<<<<<<<<<<🔆>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

कंप्यूटर मेमोरी 

कम्प्यूटर मेमोरी कंप्यूटर में स्टोरेज के लिए एक जगह है, जहां प्रोसेसिंग किये जाने वाला डेटा व प्रोसेसिंग के लिए आवश्यक निर्देश स्टोर होते है।
मेमोरी को छोटे भागों की बड़ी संख्या में बांटा गया है जिन्हें सेल कहते हैं। प्रत्येक स्थान या सेल एक विशिष्ट पता है जो शून्य से माइनस एक तक बदलता रहता है।
इंसानों की तरह, कंप्यूटर भी मेमोरी बहुत निर्भर करते हैं। उन्हें भी डाटा स्टोर और प्रोसेस करने की जरूरत होती है। हालांकि, कंप्यूटर डाटा को डिजिटल स्वरूप में स्टोर करते है, जिसका अर्थ है डाटा को उसी फॉर्मेट में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिस फॉर्मेट में उसे स्टोर किया गया था। इसके अलावा, हमारी मेमोरी के विपरीत, कंप्यूटर की मेमोरी समय के साथ कमजोर नहीं होती है।
कंप्यूटर मानव दिमाग की तरह चीजें याद नहीं करता, नाहीं भूलता है। कंप्यूटर, बाईनरी पद्धति में काम करते हैं। उन्हें या तो कुछ पता है या कुछ नहीं, और यदि एक बार उन्होनें कुछ सीख लिया तो विपत्तिपूर्ण परिस्थितियों को छोड़कर, वे आम तौर पर भूलते नहीं है।

मेमोरी मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है:
I. कैश मेमोरी
II. प्राथमिक मेमोरी / मुख्य मेमोरी 
III. माध्यमिक मेमोरी

I. कैश मेमोरी (Cache Memory)

कैश मेमोरी एक बहुत ही उच्च गति की अर्धचालक मेमोरी है जो सीपीयू की गति को तेज कर सकती है। यह सीपीयू और मुख्य मेमोरी के बीच एक बफर के रूप में कार्य करती है।
यह उन डेटा और प्रोग्राम है को स्टोर रखती है जो सीपीयू द्वारा सबसे अधिक बार इस्तेमाल किया जाता है। डेटा और प्रोग्राम ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा डिस्क से कैश मेमोरी तक स्थानांतरित होते हैं, जहां से सीपीयू उस तक एक्सेस कर सकता हैं।

II. प्राथमिक मेमोरी (मुख्य मेमोरी)

प्राथमिक मेमोरी केवल उन डेटा और निर्देशों, जिन पर कंप्यूटर वर्तमान में काम कर रहा है, को रखती है। इसकी सीमित क्षमता होती है और जब बिजली बंद होती है तो डेटा खो जाता है।
यह आम तौर पर अर्धचालक युक्ति से बनी होती है। प्रोसेस किये जाने वाले डेटा और निर्देश मुख्य मेमोरी में रहते हैं। इसे दो भागों- रैम और रोम में बांटा गया है।

लक्षण:

1. ये अर्धचालक मेमोरी हैं
2. इसे मुख्य स्मृति के रूप में जाना जाता है।
3. यह आम तौर पर वोलेटाइल मेमोरी है।
4. बिजली बंद होने पर डेटा खो जाता है।
5. यह कंप्यूटर की वर्किंग मेमोरी है।
6. माध्यमिक मेमोरी की तुलना में तेज।
7. एक कंप्यूटर प्राथमिक स्मृति के बिना नहीं चल सकता।
यह दो उप श्रेणियों में विभाजित है:

1. रैम (RAM)

रैम (रैंडम एक्सेस मेमोरी) कंप्यूटर में एक जगह है जहां ऑपरेटिंग सिस्टम, एप्लीकेशन प्रोग्राम्स और वर्तमान में उपयोग में आ रहे डेटा रहते हैं ताकि कंप्यूटर का प्रोसेसर जल्दी से उन तक एक्सेस कर सके।
एक कंप्यूटर के किसी भी अन्य भाग जैसे हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क और सीडी-रोम की तुलना में रैम के डाटा को बहुत एक्सेस किया जा सकता हैं।
हालांकि, रैम में डेटा केवल तब तक रहता है, जब तक कम्प्यूटर चल रहा है। जब आप कंप्यूटर बंद कर देते हैं, रैम अपने डेटा को खो देता है। यही कारण है कि इसे वोलेटाइल (अस्थिर)मेमोरी कहा जाता है।
रैम की तुलना एक व्यक्ति की अल्पकालिक मेमोरी और हार्ड डिस्क की तुलना दीर्घकालिक मेमोरी से कर सकते है। अल्पकालिक मेमोरी चल रहे काम पर केंद्रित होती है, लेकिन साथ ही काफी सारे तथ्यों को भी ध्यान में रख सकती हैं।
हार्ड डिस्क, जिसकी मेमोरी फुल हो जाने के बाद और डेटा स्वीकार नहीं करती, इसके विपरीत, रैम कभी फुल नहीं होती है। यह चलती रहता है, लेकिन अधिक लोड के चलते धीरे हो सकती हैं।

यह दो भागों में विभाजित है:

A. SRAM: स्टेटिक रैंडम एक्सेस मेमोरी
B. DRAM: डायनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी

2. रोम

रोम, अर्थात रीड ओनली मेमोरी। नाम से ही प्रतीत है कि रोम में स्टोर डाटा को केवल पढ़ा जा सकता है। इसे संशोधित करना या तो असंभव या बहुत मुश्किल है।
रोम एक नोन वोलेटाइल मेमोरी है, जो डाटा को बनाए रखता है कि भले ही बिजली बंद हो जाये।
इसे आमतौर पर एक कंप्यूटर के फर्मवेयर के रूप में जाना जाता है। फर्मवेयर कंप्यूटर शुरू करने के लिए बुनियादी कोड का प्रतिनिधित्व करता है। एक बार जब कंप्यूटर स्टार्ट हो जाता है, सीपीयू सब कार्य संभाल लेता है।
फर्मवेयर BIOS, या बेसिक इनपुट / आउटपुट सिस्टम के रूप में भी जाना जाता है। आधुनिक कंप्यूटरों में, रीड ओनली मेमोरी एक BIOS चिप पर स्थित होती है। BIOS चिप सामान्य रूप से मदरबोर्ड में लगी होती है।
आप शायद शब्द सीडी-रोम सुना होगा, जिसका अर्थ कॉम्पैक्ट डिस्क-रीड ओनली मेमोरी है। यह भी रोम का ही एक प्रकार है जिसे बदलना असंभव या मुश्किल है।

रोम के तीन प्रकार हैं:

1. PROM- प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
2. EPROM - इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
3. EEPROM – इलेक्ट्रीकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी

III. माध्यमिक मेमोरी ( Secondary Memory)

मेमोरी के इस प्रकार को बाहरी मेमोरी या नोन वोलेटाइल मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है। यह मुख्य मेमोरी की तुलना में धीमी होती है। इनका डेटा / जानकारी को स्थायी रूप से भंडारण के लिए उपयोग किया जाता है।
सीपीयू सीधे इस मेमोरी को एक्सेस नहीं करता, इसके बजाय इसे इनपुट-आउटपुट रूटीन के माध्यम एक्सेस किया जाता है। माध्यमिक मेमोरी की सामग्री को पहले मुख्य मेमोरी में स्थानांतरित किया जाता है, और फिर सीपीयू इसे उपयोग कर सकता हैं। उदाहरण के लिए: डिस्क, सीडी-रोम, डीवीडी आदि। 

लक्षण:

1. ये चुंबकीय और ऑप्टिकल मेमोरी हैं।
2. इसे बैकअप मेमोरी के रूप में जाना जाता है।
3. यह नोन वोलेटाइल मेमोरी है।
4. डेटा स्थायी रूप से संग्रहित हो जाता है, भले ही बिजली बंद है।
5. इसे एक कंप्यूटर में डेटा के भंडारण के लिए प्रयोग किया जाता है।
6. कंप्यूटर माध्यमिक मेमोरी के बिना भी चला सकते हैं।
7. प्राथमिक मेमोरी की तुलना में धीमी है।

माध्यमिक मेमोरी के कुछ उदाहरण निम्न हैं-

कॉम्पैक्ट डिस्क – रीड ओनली मेमोरी(CD-ROM):

सीडी-रोम दिखने में ऑडियो सीडी के समान लगती है। सीडी-रोम में भण्डारण किये गए डेटा को आसानी से बदला या अलग से प्रोग्राम नहीं किया जा सकता ।
1. सीडी-रोम शुरू में कंप्यूटर बूट करने के लिए आवश्यक कार्यक्रम संग्रहीत करता है। यह केवल पढ़ने की अनुमति देता है|
2. इसकी सामग्री कंप्यूटर के बंद होने पर भी सहेज कर रखी रहती है, यानी यह स्थिर मेमोरी है।
3. इसे लेज़र किरणों के प्रयोग से पढ़ा जाता है।
यूनिवर्सल सीरियल बस/ यूएसबी (Universal Serial Bus or USB)
यह एक उद्योग संबंधी मानक है जिसे इंटेल एवं अन्य टेक्नोलॉजी कम्पनियों ने मिलकर 1990 में बनाया था।
• यह कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बीच संबंध , संचार, और बिजली की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल केबल, कनेक्टर्स और संचार प्रोटोकॉल को परिभाषित करता है|

कॉम्पैक्ट डिस्क – रीड एंड राइट (CD-RW):

सीडी-आर डब्ल्यू में भण्डारण किये गए डेटा को आसानी से बदला या अलग से प्रोग्राम किया जा सकता है। सीडी-आर डब्ल्यू का अर्थ है कॉम्पैक्ट डिस्क – रीड एंड राइट। अर्थात आप इसमें पढ व लिख दोनो सकते हैं।
इस तकनीक का अविष्कार 1997 में हुआ था। 

डीवीडी (DVD)

डीवीडी यानी डिजिटल वर्सटाइल डिस्क, सीडी के बाद डीवीडी का आगाज हुआ वैसे तो देखने में दोनों सीडी और डीवीडी दोनों एक ही जैसे लगते है मगर इनकी डेटा कैपसेटी में अंतर होता है सीडी के मुकाबले डीवीडी में ज्यादा डेटा सेव किया जा सकता है।


🔆🔆कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न उत्तर

 (COMPUTER RELATED QUESTIONS 

AND ANSWERS) 🔆🔆



1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
-- चार्ल्स बैबेज
2. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
-- कंट्रोल यूनिट
3. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
-- CPU
4. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
-- आउटपुट
5. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
-- सी पी यू द्वारा
6. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
-- बग
7. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
-- सूचना
8. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?
-- डीबगिंग
9. किसका लघु रूप है ?
-- लोकल एरिया नेटवर्क
10. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
-- नेटवर्क सर्वर
11. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
-- हाइपरलिंक
12. 'सूचना राजपथ' किसे कहते हैं ?
-- इंटरनेट को
13. ई-मेल के जन्मदाता किसे माना जाता है ?
-- रे टामलिंसन
14. w.w.w के आविष्कारक हैं ?
-- टिमबर्नर्स ली
15. बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है ?
-- पोर्ट्रेट
16. डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है ?
-- सब डिरेक्टरी
17. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
-- डाटाबेस
18. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?
-- ROM
19. कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ?
-- मदरबोर्ड
20. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ?
-- माउस
21. माइकल एंजेलो वायरस है ?
-- एक कम्प्यूटर वायरस
22. सारे कम्प्यूटर में लागू होती है ?
-- मशीनी भाषा
23. एप्पल क्या है ?
-- एक फल चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर
24. रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है ?
-- डाटाबेस
25. विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की क्या कहलाता है ?
-- एडिटिंग
26. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए किसे प्रयुक्त किया जा सकता है ?
-- Ctrl + A
27. Windows 7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को कहा जाता है?
-- Sub Folder
28. एक कंटेनर जैसा है जिसमे आप Files को स्टोर कर सकते है?
-- Folder
29. किसी फाइल के तुरंत खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का.........तैयार करते है?
-- Shortcut Icon
30. विंडोज 7 Recently open item को किस List द्वारा Show करता है?
-- Jump List
31. Windows 7 में Calander, Weather तथा Slide show option उपस्थित होते हैं-
-- Desktop gadgets
32. Windows 7 में Taskbar को स्वत: छिपाने के लिए किस का प्रयोग करते है?
-- Auto HideThe Taskbar
33. मिनी कम्प्यूटर्स किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स है
-- तीसरी
34. आधुनिक कम्प्यूटर्स किस पीढ़ी के है
-- चतुर्थ
35. सबसे बड़े कम्प्यूटर को क्या कहते है
-- सुपर कम्प्यूटर
36. 1 KB में कितने बाइट्स होते है
-- 1024
37. प्रोलोग किस पीढ़ी की भाषा है
-- पांचवी
38. KIPS किस देश की योजना है
-- जापान
39. KIPS किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स से सम्बंधित है
-- पांचवी
40. पहला डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या था
-- युनिवेक
41. गणना के लए सर्वप्रथम मशीन किस फ्रांसीसी वैज्ञानिक ने बनाई
-- पास्कल
42. आई बी एम है?
-- इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन
43. सर्वप्रथम डिजिटल कम्प्यूटर किस देश में विकसित हुआ
-- अमेरिका
44. कम्प्यूटर में Main Board किसे कहते है
-- मदर बोर्ड
45. डेटाबेस बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी कौन सी है
-- ORACLE
46. भारतीय सुपर कम्प्यूटर परम कहा विकसित हुआ
-- पुणे
47. OCR का पूर्ण रूप क्या है?
-- Optical Character Recognition
48. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है?
-- 1024
49. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है
-- 2
50. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं
-- 256
51. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है?
-- हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
51. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?
-- प्राइमरी
52. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?
-- फ्लैश
53. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
-- फार्मेटिंग
54. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि
-- डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
55. प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है
-- फर्मवेयर
56. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
-- चतुर्थ
57. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
-- आयरन ऑक्साइड
58. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं
-- स्लॉट
59. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं
-- सर्किट बोर्ड
60. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?
-- हाइपरलिंक
61. सीपीयू में होता है
-- एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
62. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी
-- ऑपरेटिंग प्रणाली
63. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ?
-- ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
64. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है
-- प्रिंटर्स
65. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है
-- सीपीयू में
66. वेबसाइट कलेक्शन है
-- वेब पेजेस का
67. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
-- मशीन लैंग्वेज
68. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है
-- .xls
69. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं?
-- फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
70. ई-कॉमर्स क्या है?
-- इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
71. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है?
-- फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
72. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई?
-- 15 अगस्त, 1995
73. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
-- सिक्किम
74. MICR में C का पूरा नाम क्या है?
-- कैरेक्टर
75. कंप्यूटर पर गेम खेलना कौन सरल कर देता है?
-- जॉय स्टिक
76. डाटा की जानकारी देने वाला बार कोड कैसा होता है?
-- ऑप्टिकल
77. डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलने के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
-- मॉडेम
78. पासवर्ड से यूजर को क्या फ़ायदा होता है?
-- सिस्टम में जल्दी प्रवेश मिलता है
79. फ्लॅापी डिस्क होती है?
-- एक एपरोम
80. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला प्रथम भारतीय समाचारपत्र है?
-- द हिंदू
81. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका है?
-- इंडिया टूडे
82. भारत का प्रथम कम्प्यूटरिकृत डाकघर स्थित है?
-- नई दिल्ली
83. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
-- दो दिसंबर
84. भारत की सिलिकॉन घाटी कहलाता है?
-- बैंगलोर
85. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
-- दो दिसंबर
86. सेविंग की प्रक्रिया है?
-- मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
87. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है?
-- सब डाइरेक्टरी
88. C.A.D. का तात्पर्य है?
-- कंप्यूटर एडेड डिजाइन
89. ओरेकल है?
-- डाटाबेस सॉफ्टवेयर
90. असेम्बलर का कार्य है?
-- असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
91. ऑन लाइन बैकिंग स्टोरेज सिस्टम जिसमें बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है?
-- मास स्टोरेज
92. ट्रैक बॉल का एक उदाहरण है?
-- पाइंटिंग डिवाइस
93. वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है?
-- मोडेम
94. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन–सा कार्य नहीं करता है?
-- अंडरस्टैंडिंग
95. BIT का पूरा रूप है?
-- Binary Digit
96. की बोर्ड की कीज जिन्हें विशेष कार्यों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है उन्हें कहते है?
-- फंक्शन कीज
97. स्टोरेज डिवाइस, जो एक ही डाटा को बहुत सी अलग–अलग डिस्क पर स्टोर करता है ताकि एक डेमैज हो जाने पर दूसरी पर वही डाटा पाया जाएगा, उसे कहते है?
-- RAID
98. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?
-- ऑपरेटिंग सिस्टम
99. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करना है?
-- फंक्शन
100. कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत है?
-- सेकेंडरी

Post a Comment

1 Comments

Featured